रूखे बालों के लिए किसमिस का उपयोग एक जादुई शक्ति से कम नहीं है।
किशमिश में आयरन विटामिन और एंटीऑक्सीडेंट है जो बालों को मजबूत और चमकदार बनाने में मदद करते हैं।
रात भर भीगी हुई 20 से 25 किशमिश सुबह खाने से बालों को बहुत ज्यादा पोषण मिलता है
किशमिश का हेयर मास्क बनाकर पीसकर दही के साथ लगाने से और इसे 30 मिनट के बाद धोने से बालों में चमक और मजबूती मिलती है
किशमिश का तेल स्कैल्प को कम करने में बहुत मददगार होता है और इसका मसाज ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ा देता है जिससे हेयर ग्रोथ बढ़ जाता है
किशमिश और शहर का बैग बालों के रूकेपन को खत्म करके उसे चमकदार और लंबा बनता है।