Short Service Commission Technical Entry 2025 | भारतीय सेना 66वीं शॉर्ट सर्विस कमीशन भर्ती

Short Service Commission Technical Entry: भारत के बहुत सारे इंजीनियरिंग स्नातक युवाओं के लिए भारतीय सेवा के तरफ से सुनहरा अवसर दिया जा रहा है अर्थात जो भी इंजीनियर बेरोजगार है उनके लिए यह एक महत्वपूर्ण अवसर है जिससे कि वह भारतीय सेवा में अपनीसरकारी नौकरी को सपना को पूर्ण कर सकते हैं।

भारत में प्रत्येक वर्ष लाखों युवा इंजीनियरिंग करते हैं और उन्हें अपनी मनपसंद अथवा सरकारी नौकरी नहीं मिल पाती है जिसकी वजह से वह भटकते रहते हैं।

इस बार भारतीय सेवा के तरफ से छठवीं 60 सर्विस कमीशन भर्ती आयोजित की गई है जिसमें बहुत सारे पद हैं जिसके लिए सभी बेरोजगार इंजीनियर आवेदन कर सकते हैं।

इस भर्ती में पुरुषों के साथ-साथ महिला उम्मीदवारों को भी आवेदन करने का मौका दिया गया है अर्थात जो की महिला उम्मीदवार है अभी भी भारतीय सेवा में इंजीनियरिंग के पद पर अपने सरकारी नौकरी को पक्का कर सकती हैं।

Short Service Commission Technical Entry: आवश्यक पात्रता

इस भर्ती प्रक्रिया के लिए अगर हम आवश्यक पात्रता की बात करें तो शैक्षणिक योग्यता में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग की डिग्री सभी के पास होना अनिवार्य है और जो भी छात्र अंतिम वर्ष में है वह भी इस आवेदन में भाग ले सकते हैं।

आयु सीमा की बात करें तो यह 1 अप्रैल 2026 को 20 से लेकर के 27 वर्ष के बीच अर्थात जिनकी जन्मतिथि 1 अप्रैल 1999 से लेकर 31 मार्च 2006 के बीच हुई है वह इस प्रक्रिया में आसानी से भाग ले सकते हैं।

इन सभी के अलावा सभी उम्मीदवारों को चाहे वह छात्र हूं अथवा छात्राएं सभी का भारतीय नागरिक होना आवश्यक है इसके अतिरिक्त नेपाल के गोरख नागरिक अथवा भारत में स्थाई रूप से बचने वाले प्रवासी को भी इस भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने की अनुमति प्रदान की गई है।

Short Service Commission Technical Entry: आवेदन के लिए सभी महत्वपूर्ण तिथियां

क्रम संख्याप्रक्रियातिथि
1आवेदन प्रारंभ16 जुलाई 2025
2आवेदन समाप्ति14 अगस्त 2025
3प्रशिक्षण प्रारंभअप्रैल 2026

Short Service Commission Technical Entry सभी पदों का विवरण

क्रम संख्याश्रेणीविवरण
1भर्ती का नाम66वीं शॉर्ट सर्विस कमीशन (टेक्निकल)
2कुल पद379
3पुरुष पद350
4महिला पद29
5प्रशिक्षण स्थलऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी (OTA), चेन्नई
6कोर्स प्रारंभअप्रैल 2026

Short Service Commission Technical Entry: स्ट्रीम के अनुसार पदों का विवरण

क्रम संख्यास्ट्रीमअनुमानित पद
1मैकेनिकल इंजीनियरिंग101
2सिविल इंजीनियरिंग75
3इलेक्ट्रॉनिक्स64
4कंप्यूटर साइंस60
5अन्य स्ट्रीम्स46
6इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग33
Short Service Commission Technical Entry 2025
Short Service Commission Technical Entry 2025

Short Service Commission Technical Entry: चयन प्रक्रिया

सबसे पहले सभी अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा जिसके लिए वह जॉइन इंडियन आर्मी डॉट nic.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं अथवा इस लिंक पर क्लिक करके भी आवेदन कर सकते हैं इसके पश्चात उन्हें शॉर्ट लिस्टिंग किया जाएगा शॉर्ट लिस्टिंग के लिए योग्यता के आधार पर उम्मीदवार को एसएसबी इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।

एसएसबी इंटरव्यू को दो चरणों में आयोजित की जाएगी जिसमें पहला चरण स्त्रीलिंग होगा और दूसरा चरण साइकोलॉजिकल टेस्ट होगा और दोनों को पास करने के पश्चात ही सभी अभ्यर्थियों को मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।

इसके पहचान सभी अभ्यर्थियों का मेडिकल परीक्षण होगा जिसमें चयनित उम्मीदवारों को मेडिकल फिटनेस की परीक्षा देनी होगी और उसके पश्चात उनका अंतिम मेरिट लिस्ट तैयार होगा और उसके पश्चात ही उन्हें फाइनल जब प्राप्त होगी।

Short Service Commission Technical Entry: वेतन और लाभ

भारतीय सेवा में इंजीनियरिंग के पद के लिए प्रारंभिक वेतन 56100 से शुरुआत की गई है जबकि दसवें लेवल पर पहुंचने पर सभी का वेतन 170000 ₹5 हो जाता है इसके अलावा सभीको हटा और मेडिकल सुविधा एवं कैंटीन सुविधा प्रदान की जाती है

Also Read

SSC CGL New Vacancy See Here Full Details: यहां पर संपूर्ण जानकारी

AIIMS BSc Nursing Result 2025 Released: अपना रिजल्ट यहां से डायरेक्ट चेक करें

NEET UG 2025 Answer Key Released: यहां से मिलान करें और डाउनलोड भी करें

CUSAT CAT Result 2025 and It’s Analysis: यहां से डायरेक्ट देखें और जांच करें

Home PageClick Here
See HereClick Here

Leave a Comment