Indian Navy Agniveer SSR Recruitment 2025: अपने सपनों को पंख लगाएं

Indian Navy Agniveer SSR: भारतीय नौसेना के तरफ से अग्नि वीर सीनियर सेकेंडरी रिक्रूट और मैट्रिक रिक्रूट के लिए नोटिफिकेशन जारी हो चुका है। योर नोटिफिकेशन 02/2025, 01/2026 और 02/2026 बैच में भर्ती के लिए यह नोटिफिकेशन में आमंत्रण ऑनलाइन माध्यम से मांगा गया है।

या भर्ती प्रक्रिया उन सभी अभ्यार्थियों एवं उम्मीदवारों के लिए एक सुनहरा आसन प्रदान करेगा जो भारतीय नौसेना में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं और सरकारी नौकरी की इच्छा रखते हैं साथ ही साथ जिम देश की सेवा करने की लालसा कूट-कूट कर भरी हुई है।

Indian Navy Agniveer SSR: महत्वपूर्ण तिथियां

क्रम संख्याघटनातिथि
1आवेदन प्रारंभ तिथि29 मार्च 2025
2आवेदन की अंतिम तिथि10 अप्रैल 2025 (शाम 5:00 बजे तक)

Indian Navy Agniveer SSR: पात्रता मानदंड

यदि हम भारतीय नौसेना अग्नि वीर में सेलेक्ट होने के लिए पात्रता की बात करें तो इसमें सीनियर सेकेंडरी रिक्रूट के लिए 10 प्लस टू गणित और भौतिकी के साथ या इंजीनियरिंग में 3 वर्षीय डिप्लोमा होना अनिवार्य है जबकि मैट्रिक रिक्रूट के लिए 10वीं पास होना अनिवार्य है।

आयु सीमा

यदि हम आयु सीमा की बात करें तो 02/2025 बैच के लिए 1 सितंबर 2004 से 29 फरवरी 2008 के बीच जन्म होना चाहिए

01/2026 बैच के लिए 1 फरवरी 2005 से लेकर 31 जुलाई 2008 के बीच उम्मीदवार का जन्म होना चाहिए।

02/2026 बैच के लिए 1 जुलाई 2005 से लेकर के 31 दिसंबर 2008 के बीच उम्मीदवार का जन्म होना अनिवार्य है।

Indian Navy Agniveer SSR: चयन प्रक्रिया

सभी उम्मीदवार जो भारतीय नौसेना में चयनित होना चाहते हैं उनको निम्नलिखित चयन प्रक्रिया सेवा का गुजरना पड़ेगा।

सबसे पहले उन्हें चरण वन में भारतीय नौसेना प्रवेश परीक्षा निकालना पड़ेगा उसके बाद उन्हें चरण दो जिस्म की शारीरिक्त परीक्षा और लिखित परीक्षा के साथ-साथ चिकित्सीय परीक्षण भी होगा उसमें सफल होना पड़ेगा तभी जाकर उनका फाइनेंस सिलेक्शन होगा।

Indian Navy Agniveer SSR: आवेदन शुल्क

भारतीय नौसेना अग्नि वीर भारती के लिए 550 रुपए का आवेदन शुल्क प्लस 18 पर्सेंट जीएसटी लगा करके रखा गया है जिसमें ऑनलाइन भुगतान के माध्यम से ही फीस जमा किया जा सकता है।

Indian Navy Agniveer SSR Recruitment 2025 अपने सपनों को पंख लगाएं
Indian Navy Agniveer SSR Recruitment 2025 अपने सपनों को पंख लगाएं

Indian Navy Agniveer SSR: आवेदन करने की प्रक्रिया

निम्नलिखित बताए गए चरणों का फॉलो करके ही कोई भी अभ्यर्थी आवेदन पूरा कर सकता है।

  • सबसे पहले अभ्यर्थी को भारतीय नौसेना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा अथवा क्लिक करके भी अधिकारी वेबसाइट पर जा सकते हैं इसके पश्चात आवेदन प्रक्रिया के दौरान लाइव फोटो और वेबकैम के माध्यम से ली जाएगी और आवश्यक जानकारियां और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करके फॉर्म को फिल अप किया जाएगा।
  • फॉर्म को पूरी तरीके से सावधानीपूर्वक भर लेने के पश्चात फाइनल सबमिट करके एप्लीकेशन को पूर्ण कर लेना होगा।

Also Read

Karnataka NMMS Result of scholarship 2025: सूची की पूरी जानकारी यहां पाएं

Matric result website down: जानिए वैकल्पिक तरीके से कैसे देखें अपना रिजल्ट

Matric result by sms check now: SMS से ऐसे करें बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट चेकआसान गाइड

Matric Result 2025:बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट आज 12 बजे घोषित होगा

Chartered Accountant Final Exams To Be Held Thrice A Year: परीक्षा के नया प्रारूप कीपूरी जानकारी

Home PageClick Here
Know MoreClick Here

FAQs

क्या महिला उम्मीदवार आवेदन कर सकती है?

हां यदि महिला अविवाहित है तो महिला और पुरुष दोनों उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

क्या 12वीं के छात्र आवेदन कर सकते हैं?

हां जो छात्र 2024-25 में 12वीं की परीक्षा दे रहे हैं वह भी इस भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन कर सकते हैं बेसरते हुए अन्य पात्रता मंडलों को पूरा करते हो।

Leave a Comment