U P Krishi Upakaran scheme: जैसा कि हम सभी को पता है कि भारत एक कृषि प्रधान देश आए और भारत के उत्तर प्रदेश राज्य कृषि में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। परंतु काफी समय से उत्तर प्रदेश के किसानों की हालत दिन प्रतिदिन बदहाल होती जा रही है और उनकी आर्थिक स्थिति इतनी कमजोर हो गई है कि वह अपने जीविका अपार्जन करने में भी सक्षम नहीं हो पा रहे हैं।
इस स्थिति से निपटने उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी कृषकों कोउनके कृषि में बढ़ोतरी के लिए कृषि उपकरणों की खरीद पर भारी अनुदान प्रदान करने की योजना रखी है। इस अत्याधुनिक तकनीक वाली योजना का उपयोग करके सभी किसान अपनी फसल की उत्पादकता को बढ़ा सकते हैं और अपना आए भी बढ़ा सकते हैं।
U P Krishi Upakaran scheme: का परिचय एवं इसका उद्देश्य
इस योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों को सब्सिडी एवं सस्ते दर यंत्र उपलब्ध कराना है जिसका इस्तेमाल करके अत्याधुनिक तकनीक के माध्यम से बहुत ही आसानी से कृषि कर पाएंगे जिससे उत्पादकता भी बढ़ेगी और वह पारंपरिक खेती को छोड़कर इस तकनीक के उपयोग करने में भी दक्ष हो जाएंगे।
- इस योजना का उद्देश्य किसानों की आय में वृद्धि करना है
- इस योजना के तहत सभी कृषि उत्पादकता को बढ़ाना है
- इस योजना में मानव श्रम की निर्भरता को कम करना है और यंत्र पर निर्भरता ज्यादा बढ़ाना है।
- इस योजना के माध्यम से खेती में होने वाली लागत को कम करना है।
- इस योजना के माध्यम से आधुनिक कृषि तकनीक को बढ़ावा देना है तथा सभी किसानों को उसमें दक्ष बनाना है।

U P Krishi Upakaran scheme: के तहत मिलने वाला लाभ
इस योजना के तहत उत्तर प्रदेश के सभी सामान्य किसानों के लिए 25% से लेकर के 50% तक की सब्सिडी की व्यवस्था की गई है।
इस योजना के माध्यम से महिला किसानों के लिए 50% तक की सब्सिडी की व्यवस्था आसानी से कर दी गई है।
जो भी व्यक्ति अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति से बिलॉन्ग करते हैं उनके लिए इस योजना के तहत 80% तक की सब्सिडी प्रदान करने की प्रावधान किया गया है।
जो भी किसान छोटे और सीमांत सीमा में आते हैं उनके लिए इस सब्सिडी में विशेष प्रावधान किए गए हैं और उन्हें विशेष छूट दी गई है।
U P Krishi Upakaran scheme: के साथ मिलने वाले सब्सिडी की राशि
इस U P Krishi Upakaran scheme के तहत उत्तर प्रदेश में रह रहे किसानों को 10000 से लेकर के 20 लाख तक की सब्सिडी प्रदान करने की प्रावधान किया गया है इसके लिए विभिन्न उपकरणों के अलग-अलग सब्सिडी दरें निर्धारित भी की गई है।
इसमें 10000 तक की सब्सिडी वाले उपकरण सीधी बुकिंग के माध्यम से प्रदान किए जाते हैं जबकि 10000 से अधिक के सब्सिडी वाले उपकरण को आई लॉटरी प्रक्रिया के माध्यम से जीते हुए उम्मीदवारों को प्रदान किया जाता है।
इस U P Krishi Upakaran scheme: के तहत मिलने वाले उपकरण
इस U P Krishi Upakaran scheme के तहत मिलने वाले उपकरण की बात करें तो मुख्य कृषि यंत्र के रूप में ट्रैक्टर अथवा ट्रैक्टर चलित उपकरण दिए जाते हैं इसके अलावा रोटावेटर जिसको की 42000 से लेकर के 50400 तक की सब्सिडी प्रदान करने की व्यवस्था है इसके अलावा पावर लीटर और कंबाइन हार्वेस्टर विद सुपर एसएमएस तथा थ्रेसर इत्यादि के अलावा प्लांटर न्यूमेटिक और ड्रिल इत्यादि देने की प्रावधान है।
अगर हम आधुनिक उपकरण की बात करें तो इसमें कृषि ड्रोन जो की 5 लाख तक की सब्सिडी के साथ उपलब्ध है इसे देने का प्रदान किया गया है इसके अलावा मेज सेलर तथा पॉपिंग मशीन बैच ड्रायर और मिनी राइस मिल भी प्रदान किया जाता है जिसमें अलग-अलग सब्सिडी की व्यवस्था की गई है।
Also Read
SSC CGL New Vacancy See Here Full Details: यहां पर संपूर्ण जानकारी
AIIMS BSc Nursing Result 2025 Released: अपना रिजल्ट यहां से डायरेक्ट चेक करें
NEET UG 2025 Answer Key Released: यहां से मिलान करें और डाउनलोड भी करें
CUSAT CAT Result 2025 and It’s Analysis: यहां से डायरेक्ट देखें और जांच करें
Important links
Home Page | Click Here |
See Here | Click Here |